"मंथन 2025" में छात्रों ने की गहरी चर्चा: इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की लत पर चिंतन और समाधान
- May-15-2025
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज:
"मंथन 2025" का सफल आयोजन – छात्रों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के अत्यधिक उपयोग पर हुआ सार्थक विमर्श HIMT Group of Institutions, ग्रेटर नोएडा के विशाल सभागार में "मंथन 2025" राष्ट्रीय विचार गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष के विचार विमर्श का विषय था “छात्रों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का अत्यधिक उपयोग: चुनौतियाँ और समाधान”।
संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और अतिथियों को आशीर्वचन देते हुए कहा:"हमारा प्रयास है कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और नैतिक दृष्टिकोण से भी सशक्त बनाया जाए। 'मंथन' जैसे आयोजन उन्हें विचारशील और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. नरेंद्र उपाध्याय के प्रस्तावना वक्तव्य से हुई, जिसमें उन्होंने HIMT Group of Institutions, ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले मंथन कार्यक्रम के इतिहास और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा: "मंथन केवल एक वार्तालाप मंच नहीं, बल्कि छात्रों की सोच, अभिव्यक्ति और समाधान तलाशने की क्षमता को विकसित करने का माध्यम है। HIMT में मंथन की परंपरा वर्षों से छात्रों को समसामयिक विषयों पर जागरूक करने और विचारशील नागरिक बनाने का कार्य कर रही है।"
इसके पश्चात समूह निदेशक प्रो. (डॉ) सुधीर कुमार ने उद्घाटन भाषण दिया। उन्होंने कहा:"टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, लेकिन इसका विवेकपूर्ण उपयोग ही हमारे मानसिक स्वास्थ्य और सफलता की कुंजी है। छात्रों को आत्मनियंत्रण और डिजिटल संतुलन का अभ्यास करना चाहिए।कार्यक्रम में प्रख्यात शिक्षाविदों, अधिवक्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने अत्यधिक डिजिटल उपयोग के दुष्प्रभावों, जैसे मानसिक तनाव, सामाजिक अलगाव और एकाग्रता में कमी की चर्चा करते हुए समाधान के रूप में डिजिटल डिटॉक्स, समय प्रबंधन, और अभिभावकों-शिक्षकों की भूमिका पर बल दिया। छात्रों और फैकल्टी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने संवाद को और अधिक प्रभावशाली बना दिया। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ विक्रांत चौधरी ने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया। HIMT Group of Institutions द्वारा यह प्रयास छात्रों के समग्र विकास एवं समाज में सकारात्मक सोच की स्थापना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। इस भव्य आयोजन में १०० से अधिक विद्यालयों के लगभग २३० प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिसमे अधिकांश विद्यालयो के चेयरमैन, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य व् वरिष्ठ अध्यापकगण उपस्थित रहे कार्यक्रम में अनिल कुमार बंसल (सचिव), अनमोल बंसल (संयुक्त सचिव), प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार (निदेशक – प्रबंधन अध्ययन), प्रो. (डॉ.) अनुज मित्तल (निदेशक – HIMT कॉलेज ऑफ फार्मेसी), प्रो. (डॉ) मनोरमा, प्रधानाचार्या, शिक्षा विभाग, प्रो. रमा दत्त, कार्यवाहक प्रधानाचार्या, हरलाल स्कूल ऑफ़ लॉ, डॉ. दिनेश कुमार (विभागाध्यक्ष – जैव प्रौद्योगिकी), कविता चौधरी (प्रशासनिक अधिकारी) सहित सभी संकाय सदस्य एवं स्टाफ उपस्थित रहे।